एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह ऊपर बाजार राँची धौरा स्थित सरस्वती विद्या भवन मध्य विद्यालय में 30 मार्च को पुराने विद्यालय कमिटी को भंग कर नए कमिटी (New Committee) का विस्तार कर पुर्नगठन किया गया।
चुनाव के उपरांत अध्यक्ष के पद पर प्रदुमन सोनी, उपाध्यक्ष के पद पर मानवाधिकार के अनूप कुमार साव एवं मोहन सोनी को मनोनीत किया गया। सचिव के पद पर विद्यालय प्राध्यापक दिलीप कुमार स्वर्णकार, उपसचिव में प्रवीण कुमार सोनी तथा राहुल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विक्की कुमार स्वर्णकार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के संरक्षक के रूप में समाजसेवी अनिल अग्रवाल, श्यामल कुमार सरकार, प्यारेलाल सोनी, सुरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, धनेश्वर महतो, करुणा देवी को मनोनीत किया गया।
अन्य सदस्यों में कामेश्वर वर्मा, राहुल गोस्वामी, शुभम साव, राज कुमार साव, अजय भगत, शंभू सोनी, बंधु गोस्वामी, जितेंद्र रजक, संतोष मंडल, संजय साव आदि को चुना गया। बैठक में सरस्वती विद्या भवन विद्यालय में चार दिवारी एवं शौचालय का निर्माण, अतिरिक्त कमरे एवं पेय जल की व्यवस्था की कमी के बारे में चर्चा की गई।
चर्चा की गई कि यह विद्यालय वर्ष 1987 से संचालित है। सीसीएल के सीएसआर मद से चार कमरे का निर्माण किया गया है। चारदीवारी ना होने के कारण विद्यालय का समुचित विकास नही हो पा रहा है।
उक्त विद्यालय में चार अन्य कमरे, दो शौचालय, चारदीवारी एवं उचित पेय जल की व्यवस्था होना अति आवश्यक है। इस समस्या को लेकर काफी वर्षो से निवर्तमान विधायक एवं सांसद महोदय को काफी पात्राचार भी किया गया है।
विद्यालय के नई गठित सदस्यों द्वारा सीसीएल (CCL) के पदाधिकारियों से बातचीत कर एवं सांसद एवं विधायक (MLA) द्वारा डीएमएफटी फंड (DMFT Fund) द्वारा इस लंबित विकास कार्य को अनुसंशा हेतु आवेदन अग्रसारित किया किए जाने पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा में नवनिर्वाचित कमिटी द्वारा पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता अनूप कुमार ने कहा कि वह स्वयं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलकर इस विद्यालय की प्रस्वीकृति प्रदान करने एवं इस समस्या का निदान करने हेतु उनसे मुलाकात करेंगे।
459 total views, 1 views today