पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड बिरीकला पंचायत बिलीपाड़ा सरस्वती बाल विद्या मंदिर का तीसरा वार्षिक दो दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपीनाथ गोप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खेल का विधिवत उद्घघाटन किया, जबकि पिछले वर्ष के चैंपियन छात्र प्रियरंजन नायक ने शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुभव पहले दिन जहां खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया, वहीं दूसरे दिन अंतिम चरण में पहुंचे विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे गए।
बताया जाता है कि इस खेल प्रतियोगिता के कुल 82 इवेंट्स में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय बिलीपाड़ा गांव के पूर्व सरपंच शुकलाल मुंडा, बीरसिंह मुंडा, छात्र संघ के अध्यक्ष बलवंत बेहरा, रंजीत बारिक ने भाग लिया और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान गुरुमाँ रीना मल्ल ने किया। जबकि अन्य सभी गुरुजी एवं गुरुमाँओं ने भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
.
157 total views, 2 views today