एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। अखिल भारतीय कला साहित्य संस्था संस्कार भारती के पटना इकाई द्वारा होली को लेकर 16 मार्च को सरस बसंत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महीवाल ने दी।
महीवाल ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित कलाकारों का अभिनंदन समारोह के निमित्त सरस बसंत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पटना के गाँधी मैदान स्थित आईएमए हॉल मे विधिवत रूप से मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित कलाकार सीताराम सिंह, नीतू कुमारी नूतन, कुमार रविकांत, हरिशंकर रवि एवं कुमार उदय सिंह को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
महीवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो. श्याम शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.शर्मा ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पिछले कई वर्षो से बिहार के पावन भूमि के कलाकारों को भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्कार भारती के कलाकारों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाना अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती समाज में कला व् साहित्य द्वारा सामाजिक व वैचारिक परिवर्तन में अनवरत कार्य कर रही है।
इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्षा रंजना झा द्वारा संस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया। रंजना झा ने होली के मैथिली लोक गीत की प्रस्तुति दी। लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, मनीषा श्रीवास्तव एवं अंकिता पंडित ने भी लोक गीतों का गायन किया।
इस अवसर पर नृत्य कार्यक्रम में नृत्यांगना सुदीपा घोष, अंजुला कुमारी, यामिनी, ग्रेसी, कुमार उदय सिंह, महिमा, सुदामा पांडेय ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संगत वाद्य कलाकार के तौर पर अर्जुन चौधरी, संगीत पाठक, मो. जानी, कमलेश, दिव्य चेतन, उत्तम कुमार एवं राजेश केशरी ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन आदर्श रंजन एवं नेहाल कुमार ने किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती पटना के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी अतिथियों व् कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ में प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार भगत, प्रांत कोषाध्यक्ष कुलभूषण गाँधी, संगठन मंत्री वेद प्रकाश, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौरसिया, विनय राज, डॉ शैलेंद्र पांडेय, सत्य प्रकाश, जीवन रामकृष्ण, अखिल भारती पंकज, ओमप्रकाश पांडेय, भारतेंदु चौहान, हरिओम कुमार, विक्रांत कुमार, सिमरन, स्मृति, उत्तम कुमार, अमरजीत कुमार सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
79 total views, 1 views today