सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। इस वर्ष के मौसम का 16 मई को उमस भरी गर्मी ने सारंडा क्षेत्र के रहिवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। बीते 15 मई की शाम हुई हल्की वर्षा व तेज हवाओं से मौसम सुहाना होने के साथ-साथ तापमान में भारी कमी आ गई थी। इसके दूसरे दिन 16 मई की सुबह से ही तापमान में निरंतर वृद्धि होती रही।
बताया जाता है कि तेज धूप की वजह से पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा क्षेत्र के रहिवासी भी सड़कों पर काफी कम दिखाई दिए। गर्मी से बचने के लिए रहिवासी विभिन्न समानों आदि से सर को ढंक कर आते-जाते दिखाई दिए।
हालांकि, अन्य शहरों की तुलना में गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू शहर में गर्मी थोड़ी कम रही। यहां शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री एवं अधिकतम 36 डिग्री देखा गया। बढ़ती गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थ, सत्तू, खीरा, ककड़ी, आइस्क्रीम की भी बिक्री बढ़ गई है। दूसरी ओर निजी विद्यालयों में छुट्टी के बाद बच्चे समर कैंप का आनंद उठा रहे हैं।
132 total views, 1 views today