एक वीक्षक को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 17 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर जिला के हद में छपरा सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने हैजलवुड स्कूल चंचौरा से एक वीक्षक नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौना को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट-पुर्जा बरामद होने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा केंद्र में कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अन्य केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।*
सोनपुर में प्रथम दिन मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
जानकारी के अनुसार सारण जिला के हद में अनुमंडल मुख्यालय सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पाली में 5704 में से 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के अनुसार मैट्रिक परीक्षा क़े प्रथम दिन 17 फरवरी को प्रथम पाली व दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी। ज्ञात हो कि, सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पीआर कॉलेज, शिशु संघ कन्या हाई स्कूल पहाड़ीचक, एसपीएस सेमिनरी स्कूल, शिव दुलारी हाई स्कूल तथा रामसुंदर दास महिला कॉलेज शामिल हैं। कड़ी चेकिंग तथा सख्ती के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) आशीष कुमार, डीसीएलआर रश्मि कुमारी, डीएसपी नवल किशोर ने उपरोक्त सभी परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उक्त परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित केंद्राधीक्षकों व् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि सोनपुर के छह परीक्षा केंद्रों में कुल प्रथम पाली में 2849 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, जिसमें 2813 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 2855 में से 2821 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके। जबकि 34 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बताया कि दोनों पालियो में 5704 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था, जिसमें 5634 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कुल 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में पीआर कॉलेज में 567 में 560, शिशु संघ में 473 में 464, कन्या हाई स्कूल पहाड़ीचक में 353 में 349, एसपीएस सेमिनरी स्कूल में 599 में 592, शिव दुलारी हाई स्कूल में 389 में 385 तथा रामसुंदर दास महिला कॉलेज में 468 में 463 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। जबकि द्वितीय पाली में पीआर कॉलेज में 512 में 505, शिशु संघ में 513 में 509, कन्या हाई स्कूल पहाड़ीचक में 359 में 354, एसपीएस सेमिनरी स्कूल में 572 में 566, शिव दुलारी हाई स्कूल में 374 में 368 तथा रामसुंदर दास महिला कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र me 525 में 519 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है।
61 total views, 1 views today