बिहार में 715 उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों की बहाली, अन्य विभागों में नियुक्ति का दौर जारी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को अंतिम रूप से चयन के पश्चात विभाग की अनुशंसा पर पूरे बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण किया है। इसी के तहत सारण के जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 29 मार्च को जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में चार सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि उर्दू अनुवादकों की यह बहाली उर्दू निदेशालय के अंतर्गत की गई है। जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन कार्य करता है। इन अनुवादकों की तैनाती जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति के पश्चात विभाग के निर्देश पर अभ्यर्थियों को आवंटित जिला से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार उर्दू भाषा के विकास और इसके प्रचार-प्रसार को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य उर्दू भाषा को और अधिक सशक्त बनाना है, ताकि इसका उपयोग सरकारी कामकाज में प्रभावी ढंग से हो सके।
नव नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करने की सीख दी। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में उर्दू में होने वाले पत्राचार और कार्यों को संभालने के साथ उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और सरकारी दस्तावेजों के अनुवाद में अपनी भूमिका निभाएंगे।
डीएम समीर ने जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया उनमें आयुष कुमार सुमन का नाम उल्लेखनीय है। उन्होंने उर्दू की विधिवत शिक्षा ग्रहण की है। बिहार की राजधानी पटना के इमामगंज, शंकरपुर रहिवासी गनौरी कुमार पासवान के पुत्र सुमन की नियुक्ति अंचल कार्यालय छपरा सदर में की गयी है। वहीं फुलवारी शरीफ पटना रहिवासी अफसाना परवीन को प्रखंड कार्यालय सोनपुर और बरेली उत्तर प्रदेश रहिवासी मो. तारिक की नियुक्ति समाहरणालय के उर्दू भाषा कोषांग में की गयी है। चौथी अभ्यर्थी आबदा सुब्हानी नियुक्ति पत्र वितरण के समय उपस्थित नहीं हो सकीं।
मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 715 सहायक अनुवादकों को अंतिम रूप से चयन के पश्चात विभाग की अनुशंसा पर पूरे बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
मुख्य समारोह बिहार की राजधानी पटना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष अभ्यर्थियों को उन्हें आवंटित जिला में जिला पदाधिकारी के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
उर्दू कोषांग प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कहा कि सरकार ने एक हजार 204 नए पदों को स्वीकृति दी है। जिससे कुल पदों की संख्या बढ़कर एक हजार 653 हो गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत 715 नियुक्तियां प्रदान कर दी गयी, जबकि शेष पदों को जल्द ही भरा जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को अपने कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
56 total views, 2 views today