भाजपा सांसद राजीव प्रताव रुडी ने की घोषणा का स्वागत
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। केंद्रीय बजट 2025-26 ने बिहार प्रदेश के सारण जिला को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का सौगात दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताव रुडी ने इसे बिहार के विमानन सेवाओं के ढांचे में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जैसी बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
सांसद रूडी ने एक फरवरी को कहा कि केंद्रीय बजट ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने और देश के हर वर्ग को सशक्त करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। कहा कि देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के लिए विशेष पहल, साथ ही बिहार के लिए प्रमुख घोषणाओं ने विकास की नई दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा कि बिहार को एक अच्छी सरकार मिली है, लेकिन फिर भी हमें और अधिक विकास की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के विकास के लिए सोंच रहे हैं, तो कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा, मखाना बोर्ड, आइआइटी सीटों में वृद्धि की घोषणाएं बिहार को प्राथमिकता देने का बेहतरीन प्रयास हैं। बिहार की जनता हमेशा आभारी रहेगी।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2025 का आम बजट बिहार के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बिहार के लिए बजट में दिए गए सौगात के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास के लिए नई दिशा मिलेगी। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ा उपहार देते हुए 12 लाख तक की सालाना आय वालों को आयकर से मुक्त कर दिया है, जिससे मध्यम वर्ग परिवार के जीवन यापन में गुणात्मक सुधार होगा।
कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के अन्नदाता किसानों के लिए भी अपना खजाना खोल दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा। उन्हें सिंचाई का पानी मिलेगा। सिंह ने सारण के सांसद रूडी को भी साधुवाद दिया, जिनके लगातार प्रयासों की वजह से बिहार को पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा मिलने जा रहा है।
सारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ड्रीम बजट पेश हुआ है। कहा कि बजट सेशन के दौरान आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किया गया पूर्णकालिक बजट विकसित भारत की संकल्प पूर्ति एवं 21वीं शताब्दी के भारत को नई दिशा देने वाला बजट है। कहा कि बिहार के लिए तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, मिथिला के मखाना कृषकों को सबल करने के लिए मखाना बोर्ड मील का पत्थर साबित होगा।
19 total views, 19 views today