अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के डाक बंगला मैदान में जिला प्रशासन की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सारण् प्रमंडल ने भागलपुर को 2-0 से पराजित कर दिया।
जानकारी के अनुसार निर्णायकों ने इस रोमांचक मुकाबले में सारण को विजेता घोषित किया। लगातार दो सेटो में भागलपुर को सारण् ने 25 -12 तथा 25- 22 से पराजित किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया। बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड सारण के विकास कुमार को मिला।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजेश शुभांगी, वॉलीबॉल के संयोजक किशोर कुणाल, तकनीकी पदाधिकारी नीलाभ गुंजन, भोला कुमार, रूपनारायण, मोहम्मद इरफान, रोबिन सिंह, रवि सिंह, दीपक कुमार तथा राजेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, मिल्टन, राहुल कुमार, गौरी शंकर, रोहित कुमार, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
59 total views, 1 views today