प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित न्यू मार्केट में 8 जुलाई को सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिध राजेश कुमार एवं पुरोहित महाकान्त झा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर उदघाटन किया गया।
बताया जाता है कि बीते लगभग 5 दिनों से 63 केवीए ट्रांसफार्मर जल जाने के वजह से न्यू मार्केट तेनुघाट अंधकार में था। विधायक के द्वारा 63 केवीए के बदले में यहां सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा दीनानाथ चौबे, पप्पू यादव, घनश्याम यादव, अमित जयसवाल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
237 total views, 1 views today