राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट बीटीपीएस द्वारा 12 जुलाई को बोकारो थर्मल के आवासीय परिसर में यूनिट कमांडर उप समादेष्टा बिरेन कुमार सेठी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर उप समादेष्टा सेठी ने कहा कि हर मनुष्य को पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ हमें फल, फूल, जलावन के लिए लकड़ी देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ और जंगल का सफाया करते जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है। इस लिए हर मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरीक्षक कार्य प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक अग्नि अनिल कुमार, उप निरीक्षक कार्य एनके चौबे, विष्णु कुमार, सीबी सिंह, कपिल भैरा, राजेश कुमार शाह, एमके तिवारी, विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सुरेश यादव, केके सिंह, एके तिवारी, बच्चू सिंह, के.चिन्याधुरई, आदि।
राजवीर प्रधान, आरक्षक सीबी सिंह, एसके चौरसिया, बीके प्रसाद, केसीएस राव, प्रमोद कुमार, हैदर अली, आरक्षक संजीव कुमार, उज्ज्वल मण्डल, कांटे कुमार, नकुल कुमार, एन.सुरेश, राजू सिंह, पवन कुमार, रवि कुमार, यूके रवानी, प्रतीक चौधरी, महिला प्रधान आरक्षक शशि कुमारी, रीना मिश्र, महिला आरक्षक जुली कुमारी, अर्चना कुमारी सहित सीआईएसएफ बल के अन्य सदस्य शामिल थे।
220 total views, 1 views today