गुरु गोष्ठी में बाल विवाह व् बाल हिंसा की रोकथाम को लेकर चर्चा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सभी शिक्षकों के साथ 13 जनवरी को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुरु गोष्ठी के अवसर पर उपस्थित पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो और प्रतिभा दास ने निर्देश देते हुए कहा कि बाल हिंसा तथा बाल विवाह से संबंधित मामले को लेकर हमेशा सचेत रहे। इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित किया जाय।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के लिए बच्चो की तैयारी अच्छा से कराया जाय। सभी स्कूल के बच्चों के लिए आयरन की गोली प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से होने वाली बीमारियों से बचाव तथा कुपोषण से लड़ाई की लिए यह आयरन की गोली काफी जरूरी है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि बच्चों के साथ हो रहे बाल हिंसा, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी और बाल यौन उत्पीड़न को लेकर सचेत रहने की जरुरत है। सहयोगिनी के समन्वयक सनी कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा बोकारो जिले में बाल अधिकार को लेकर लगातार सभी स्टेक होल्डर के साथ विशेष कर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान शिक्षक साबिता कुमारी, धनंजय नायक, इला कुमारी, नितेश कुमार मरांडी, अमित कुमार, अश्विनी कुमार, सहयोगिनी की मंदिरा देवी, सूरजमनी देवी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
28 total views, 1 views today