प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में साड़म निवासी अधिवक्ता एस एन डे (मंटू बाबू) के निवास में 31 जुलाई को बेरमो जिला बनाओ समिति कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति को सुचारू रूप से मजबूती के साथ आगे की कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श करना था।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय में आगे समिति को संचालित करने के लिए संतोष कुमार नायक को सचिव के रूप में चयनित किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के नाम से भारतीय स्टेट बैंक शाखा तेनुघाट मे एक बचत खाता भी खोला जाएगा।
जिसमें बचत राशि जमा किया जाएगा। साथ ही तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में एक कमरा आवंटित किया जाए, जिसमें बेरमो जिला बनाओ समिति का मुख्य कार्यालय होगा। जहां सभी संयुक्त सदस्यीय टीम का बैठक होगा।
बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, एस एन डे, राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, डॉ सुरेंद्र राज, निखिल सोरेन, कुलदीप प्रजापति आदि मौजूद थे।
311 total views, 1 views today