प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बराँय में बीते 16 फरवरी को माघ पुर्णिमा के उपलक्ष में संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह धूम-धाम से मनाई गई।
जिसमें पूरे बराँय के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समानता एकता तथा भाईचारा का संदेश दिया।
गाँव के गणमान्य रहीवासियों को स्वागत समारोह में स्वागत तथा सम्मानित किया गया। बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब इस समारोह में उपस्थित होकर लोगों को एकता एवं समानता का परिचय दिया।
समारोह में संत रविदास जयंती आयोजन समिति के लोग भी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष काली रविदास ने कहा कि ऊँच-नीच जो करत विचारा, सो नर जग मूढ़ गंवारा। जिसने लखी सर्व एकताई, उसने जगत जन पदवी पाई। संत रविदास की गाथाएं पर चले।
इस अवसर पर सचिव सुखदेव दास (Secretary Sukhdev Das), कोषाध्यक्ष जयचन्द रविदास, संचालक रामेश्वर रविदास, आचार्य प्रयाग रविदास एवं संत रविदास के समस्त अनुयायी तथा जानकी शर्मा, अब्दुल कलाम, मोहन प्रसाद, महादेव प्रसाद, महेन्द्र कुमार, किशुन साव, रंजीत प्रसाद, मनोज प्रसाद, बासदेव प्रसाद, बालेश्वर पांडेय, लखन मंडल, योगेन्द्र यादव आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
619 total views, 1 views today