एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 16 फरवरी को चिरा चास बोकारो इस्पात नगर ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा मंथन मंच के तत्वधान में संत शिरोमणि रैदास (रविदास) जयंती का आयोजन किया गया।
समारोह मंच के संयोजक आर बी राम (RB, Ram convener of the function stage) के अध्यक्षता तथा पीसी दास के संचालन में संत शिरोमणि के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित करते हुए जयंती समारोह आरंभ हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि गणतांत्रिक समाज संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन महतो सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास भक्ति काल नहीं मुक्ति काल के संत थे। उन्होंने बेगमपुरा का अवधारणा के तहत शहर बसाने की परिकल्पना की थी।
जिसमें डर, भय, ऊंच-नीच, जात पात की कोई स्थान नहीं होगी, बल्कि सभी प्रेम से एक समान बेगमपुरा शहर में निश्चल भाव से मिलजुल कर रहेंगे और प्रेम की धारा बहेगी। ऐसी सोच एक क्रांतिकारी संत की ही हो सकती है।
उन्होंने कहा कि उनके विचारों और मार्गदर्शन को आत्मसात कर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर पी चौधरी, सरजू प्रसाद, सूरज देव आर्य, टी पी महतो, पल्लवी कुमारी, उर्मिला देवी, रूबी, पिंकी, प्रहलाद दास, उमेश रजक, रामाशंकर राम एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे
159 total views, 1 views today