मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में सातनपुर पंचायत स्थित बाजिदपुर गांव में संचालित सुपरफास्ट 31 कोचिंग सेंटर की छात्रा संस्कृति सिंह (Sanskriti Singh) ने मैट्रिक की परीक्षा में 461 अंक लाकर अपने जिला का मान बढाई है। संस्कृति ने गणित विषय में सबसे अधिक 99 अंक प्राप्त किया है। इसका श्रेय संस्कृति ने अपने पिता अमर सिंह और सुपर फास्ट 31 कोचिंग सेंटर के संचालक सह गणित के शिक्षक अभिजीत कुमार को दी।
संस्था के संस्थापक अशोक कुमार , निर्देशक अभिजीत कुमार एवं व्यवस्थापक अखिलेश कुमार, अमित कुमार, विशेष कुमार, कमलेश कुमार, विकास कुमार एवं सभी शिक्षकों ने छात्रा को इस उपलब्धि के लिए ढ़ेरो बधाई दिया है।
266 total views, 1 views today