प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के योग नगर स्थित सीआईएसफ बैरक में 20 सितंबर को संरक्षिका वेलफेयर कैंटीन का उद्घघाटन किया गया। उद्घाटन संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा के अध्यक्ष सुषमा चंदन ने फीता काटकर किया।
ज्ञात हो कि, इससे पूर्व सीआरपीएफ बैरक में कैंटीन की शुरुआत की गई थी। इस कैंटीन में ज्यादातर सामान कॉस्मेटिक, एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा, होम अप्लायंस की सामान मिलती थी। संरक्षिका वेलफेयर कैंटीन के माध्यम से अब महिलाओं के घरेलू सामानों की भी यहां बिक्री की जाएगी।
जिसके तहत आटा, चावल, दाल सहित किचन का सारा सामान उपलब्ध रहेगा। यह कैंटीन सार्वजनिक नहीं की गई है। उक्त कैंटीन से सामानों की खरीदारी एटीएम कार्ड के द्वारा की जा सकती है। यह कैंटीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों तथा सेल के अधिकारियों के लिए आरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कैंटीन में नगदी देकर सामानों की खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन एटीएम का प्रयोग ही मान्य है। कैंटीन से खरीदारी करने पर टैक्स नहीं लगेगा। सिर्फ जीएसटी चार्ज की जाएगी।
इसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेड राकेश चंदन, असिस्टेंट कमांडेंट सन्नी विलियम, निखिथा विलियम सहित सीआईएसएफ के जवान एवं महिलाएं मौजूद थे।
113 total views, 1 views today