प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत छपरडीह के दामोदर नदी- खांजो संगम तट स्थित श्रीअर्धंगेश्वरनाथ शिव मन्दिर में 31 मार्च को देर रात संकीर्तन का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीअर्धंगेश्वरनाथ शिव मन्दिर के पुजारी आचार्य गौरबाबा की उपस्थिति में समीपस्थ गांव धोरी बस्ती के शिव की बगिया ग्रुप संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का अयोजन किया गया। बासंतिक नवरात्र की प्रथम सोमवारी को आयोजित संकीर्तन में विभिन्न धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से छपरडीह सहित बालु बंकर, सिंगारबेड़ा, अंगवाली, खेड़ो आदि क्षेत्रों तक झंकार गूंजता रहा। बताया जाता है कि संकीर्तन मंडली में एक दर्जन से अधिक सदस्यगण शामिल थे।
100 total views, 1 views today