अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 12 अप्रैल को सारण जिला के हद में सोनपुर के संकट मोचन मंदिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया। मंदिरो में पूजा – अर्चना की गयी। प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित महावीर मंदिर में बाबा हरिहरनाथ के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में संध्याकालीन आरती की गयी, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि” से सारा वातावरण गूंज रहा था। सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उपस्थित सभी राम भक्तों ने एक स्वर से जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है बजरंगी के नाम जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो वीर हनुमान है। जय श्रीराम – जय जय वीर हनुमान के नारे बुलंद किए गए।
मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (बबलू), संजीव कुमार सिंह, दिव्यांशु गौतम, सौरभ सिंह सोलंकी, सूर्याप्रकाश सिंह मुन्ना, पंकज कुमार शाह, गुड्डु कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार चंद्रवंशी, भानु कुमार आदि श्रद्धालू शामिल हुये।
75 total views, 75 views today