प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बिहार के औरंगाबाद जिला के हद में माली पडरिया निवासी संजीव नारायण सिंह को भारत सरकार के खाद उपभोक्ता मंत्रालय में बिहार राज्य सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया है।
संजीव को सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष्य में 17 मार्च को गोकुल सेना द्वारा मृगनयनी होटल औरंगाबाद मे सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय सज्जन सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने संजीव नारायण सिंह जैसे संघर्ष एलेवा को सलाहकार समिति का सदस्य बनाकर औरंगाबाद का मान बढ़ाया है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि संजीव नारायण सिंह को राज्य परिषद में जाने से औरंगाबाद के किसानों का लाभ होगा।
प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे नवीनगर औरंगाबाद का है। प्रोफेसर विजय सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है जिस तरह से किसानों का धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इस विषय को भारत सरकार तक संजीव नारायण पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
भारत सरकार के सलाहकार समिति सदस्य संजीव नारायण ने कहा कि मैं हर संभव प्रयास करूंगा एफसीआई के तहत जो भी योजनाएं चल रही है। जैसे गरीबों के लिए अनाज का वितरण, विद्यालय में मीड डे मिल, किसानों को अनाज का सही कीमत भुगतान सहीत सभी विषय पर भारत सरकार की मनसा उचित लाभ पहूंचाना है।
इस कार्य को सही तरीके से करने का वे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण पद पर मुझे बैठाया गया। हम हृदय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्री पियूष गोयल को आभार व्यक्त करते हैं। मौके पर निर्भय सिंह, शुभम कुमार, भागीरथ सिंह, आफताब राणा, चंदन कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
146 total views, 3 views today