पंचायत को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए पूरे गांव में किया सैनिटाईजींग

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कोरोना महामारी के संक्रमण से अपने पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत की मुखिया निशा देवी (Cheif minister Nisha devi) की देखरेख में 15 मई को पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में सेनिटायजर का छिड़काव किया गया।
मौके पर मुखिया निशा देवी ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना के विरुद्ध ये जंग अवश्य जीतेंगे। बता दें कि सैनिटाईजींग वाहन सहित टीम के सदस्यों को पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चलकरी उत्तरी पंचायत भेजा गया था। इस अवसर पर पूर्व पंसस अकलेश्वर ठाकुर, वार्ड सदस्य अरुण गिरी ने सैनिटाइजर टीम के सदस्यों को सहयोग किया और पंचायत के मंडल टोला, एसबीआई बैंक शाखा परिसर, गिरि टोला, मुस्लिम टोला, केवट टोला, नायक टोला, पूरनाडीह, ठाकुर तोला, रविदास टोला, रजक टोला आदि स्थलों पर बारिकी से सैनिटाइजिंग किया गया। यहां के ग्रामीण रहिवासी ने भी स्वयं तथा अपने परिवारजनो के साथ घर में सुरक्षित रहने को मुखिया को आश्वस्त किये।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *