सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले 28 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेल के जेनरल ऑफिस पर विभिन्न नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के क्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के संदर्भ में कहा कि लौह अयस्क खान गुवा में सफाई कर्मी पूरे गांव की गंदगी को वर्षों से सफाई करते रहे हैं। उन्हें मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं से सेल प्रबंधन द्वारा वंचित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सफाई कर्मियों को अकुशल से अर्द्ध कुशल तथा अर्द्ध कुशल कर्मियों को कुशल किया जाए।
सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए उन्हें सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाए। कहा गया कि बढ़ती जनसंख्या एवं विकसित शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। आवास आवंटन में सफाई कर्मियों को प्रथम प्राथमिकता दिया जाए।
इस संदर्भ में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने सेल प्रबंधन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सफाई कर्मियों की मांगों को पूरा की जाए अन्यथा यूनियन के बैनर तले सभी सफाई कर्मी सफाई का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी गुवा सेल प्रबंधन की होगी।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन लगभग 2 घंटे तक चली। उसके बाद सेल प्रबंधन द्वारा सफाई कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया। जहां सफाई कर्मियों ने मांग पत्र सेल प्रबंधन को सौंपा। इस दौरान आंदोलन में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय, संजु गोच्छाईत, राकेश यादव, रितेश पाणिग्राही, टिमु गोच्छाईत, बसंत करुवा, तरुण गोच्छाईत, गोविंद गोच्छाईत, कांता गोच्छाईत सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे।
75 total views, 1 views today