दुकान के आगे कूड़ा कचरा ना रखें-कार्यपालक पदाधिकारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन (Vivek suman) द्वारा निगम क्षेत्र के बाईपास रोड, मेन रोड चास, मेन बाजार के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत सड़क किनारे स्थित सभी दुकानों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। सभी दुकानदारों को कहा गया कि अपनी दुकान के आगे कूड़ा कचरा ना रखें। सभी को डस्टबिन रखने को कहा गया एवं रोड के किनारे कूड़े को तुरंत निष्पादन किया गया। सभी दुकानदारों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। ताकि चास का स्वच्छता में रैंकिंग अच्छा आ सके।
कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के तहत जोधडीह मोड़ स्थित नगर पालिका मार्केट पालिका बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को ससमय भाड़ा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। पालिका मार्केट में स्थित दुकानदारों की समस्या से कार्यपालक पदाधिकारी अवगत हुये।
नगर पालिका मार्केट में सभी दुकानदारों को साफ सफाई रखने को कहा गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोलागिडी तालाब के पास चल रहे भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया गया । जाँच स्थल के पास ही मकान के ऊपर अधिष्ठापीत होडिंग् का भी जांच किया गया। साथ ही जोधडीह मोड़ के पास नाला के ऊपर अवैध रूप से भवन निर्माण किया जा रहा था तत्काल उसे रोका गया। अभियान के दौरान चास नगर निगम के नगर प्रबंधक विकास रंजन, ललित नीलम लकड़ा, अमन मलिक, कनीय अभियंता राजेश गुप्ता एवं बंटी पाठक मौजूद थे।
236 total views, 1 views today