फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की निदेशक संगीता तिवारी की अध्यक्षता में 31 अगस्त को बोकारो जिला के हद में रितुडीह में एक बैठक किया गया।
बैठक में सोती हुई दुमका में अंकिता को जलाकर मारने, चतरा की बेटी के ऊपर एसिड अटैक कर जान से मारने की कोशिश एवं भारतीय जनता पार्टी के नेत्री सीमा पात्रा द्वारा अपने ही नौकरानी को कई महीनों से यातना देकर अमानवीय एवं घिनौना दुर्व्यवहार कर प्रताड़ित करने पर घोर निंदा किया गया।
बैठक में संगीता तिवारी ने कहा कि बेटी बचाओ और महिला उत्पीडन के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करना और घटना के बाद कैंडल मार्च निकाल रोड पर बैठकर विरोध कर फोटो खिंचवाना एक प्रोफेशन बन गया है। परंतु जब घटना घटती है, उस समय पड़ोसी या समाज के लोग चुप्पी साधे रहते हैं। कोई डर से आगे नहीं आता है।
उसके (पीड़िता के) साथ गवाही देने को तैयार नहीं होते। अगर समाज के लोग घटना के वक्त ही जाग जाएं तो कैंडल मार्च और रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना अचानक नहीं होती है। कई दिनों तक परेशान करने के बाद घटना को अंजाम दिया जाता है।
पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर पहले जब आरोपी पर करने जाती है तब उस दिन ना तो समाज सुनता है और ना ही कोई साथ देता है। मैं इस मुहिम को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड संगठन के बैनर तले आरोपी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाकर पीड़िता को जहां तक हो न्याय दिलाने का प्रयास करती हूं।
बैठक में महिला कांग्रेस महासचिव सबिता तिवारी, समाजसेवी संघमिता सिंह, सुनिता शुक्ला, आशा देवी, बिजली देवी, डिंपल देवी, सरोज देवी, उमा देवी, शीला देवी, बैजंती देवी, राजवंती देवी आदि उपस्थित थीं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किन्नर एवम् महिला उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारी हिजरा ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की सदस्यता लेकर इस मुहिम में जुड़कर महिला उत्पीड़न पर कार्य करने के लिए आगे आईं। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की निदेशक संगीता तिवारी ने राजकुमारी हिजड़ा को संगठन में स्टेट इंचार्ज मनोनीत कर शुभकामनाएं और बधाई दी।
209 total views, 2 views today