एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगह जगह पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। प्रशासनिक सतर्कता के बीच दुर्गा पूजा पंडालों में 3 अक्टूबर को माता का संधि पूजा के साथ साथ दीपदान पूजा भी किया गया।
पंडालों में होने वाले दीपदान पूजा में उमंग के साथ महिलाओं ने भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु संधि बलि के बाद दीपदान पूजा में शामिल हुए। पंडालो में पूजा आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करायी।
इस अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में ढोरी स्टाफ क्वाटर ढोरी, जरिडीह बाजार, जारंगडीह तथा कथारा मोड़ व् कथारा चार नंबर पूजा पंडालों में खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।
ज्ञात हो कि, अष्टमी पूजा के दिन श्रद्धालु सुबह से ही उपवास रहकर मां जगदम्बा की अराधना करते हैं। तत्पश्चात संधि बलि के बाद दीपदान में भाग लेते हैं। उपरोक्त पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
बताया जाता हैं कि कोरोना काल में पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण भव्य रुप से तैयारी नहीं हुई थी, लिहाजा इस वर्ष देश कोरोना महामारी से लगभग निकल चुका है। इस वर्ष पुरे बोकारो जिला के सभी प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से नवरात्र का त्यौहार मनाया जा रहा है।
125 total views, 1 views today