1,200 से अधिक विकल्पों का ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुभव लें -पार्क
मुश्ताक खान/मुंबई। भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सैमसंग ने हाल ही में जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में अपने पहले ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन (ओ 2 ओ) लाइफस्टाइल स्टोर का उद्घघाटन किया। जियो वर्ल्ड प्लाज़ा मुंबई में रिटेल, लीशर और डाइनिंग के लिए हाल में लॉन्च किया गया अल्ट्रा लग्जरी मॉल है। करीब 8,000 वर्ग फुट में फैला सैमसंग स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीचोबीच मुख्य कारोबारी केंद्र में स्थित है।
इस स्टोर में बिलकुल नए सिरे से तैयार किए गए अनुभवों और वास्तविक जीवन परिदृश्यों के माध्यम से सैमसंग के शीर्ष प्रीमियम उत्पादों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह नया स्टोर सैमसंग के एआई इकोसिस्टम की व्यापकता का लाभ उठाते हुए स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और अन्य उत्पादों तक सैमसंग के व्यापक प्रीमियम पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करता है।
देश में पहले सैमसंग ओ 2 ओ स्टोर के रूप में, सैमसंग बीकेसी खुदरा खरीदारी के अनुभव को नई ऊंचाई पर लेजायेगा, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए ग्राहकों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा।
इन स्टोर कर्मचारियों की मदद के साथ ही खुदरा क्षेत्र में इस नए इनोवेशन के माध्यम से, सैमसंग बीकेसी स्टोर ऑनलाइन डिजिटल कैटलॉग से 1,200 से अधिक विकल्पों के साथ उत्पादों को सेलेक्ट करने का अनुभव देते हुए ऑनलाइन सुविधा का विस्तार करता है।
इसके अलावा, इन उत्पादों को न केवल मुंबई में बल्कि देश में कहीं भी डिलीवर किया जा सकता है। उद्घघाटन के अवसर पर सैमसंग दक्षिणपश्चिम एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जे बी पार्क ने कहा, ‘आज के ग्राहक प्रीमियम उत्पाद और अनूठे अनुभव चाहते हैं।
इस लिहाज से ब्रांड और उसके उत्पादों को छूकर, महसूस करके उनसे जुड़ना चाहते हैं। इनमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को उत्साहित करने के लिए सभी एआई अनुभव शामिल हैं। यहां, ग्राहक हमारे विस्तृत कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम और हमारी अत्याधुनिक तकनीक का अनुभव कर सकते हैं।
Tegs: #Samsung-store-inaugurated-at-bkcs-jio-world-plaza
99 total views, 1 views today