दीप प्रज्वलित कर संपूर्णता अभियान का किया गया शुभारंभ

आगामी 30 सितंबर तक जारी रहेगा अभियान, संपूर्ण जिला को संतृप्त करना उद्देश्य

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार में 6 जुलाई को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने किया।

मौके पर जिला सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों से आंगनबाड़ी कर्मी, सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि देश के सभी आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंडों में नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि एवं आजीविका से संबंधित सूचकांकों पर कार्य किया जाना है।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा जिले के गोमियां प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित किया गया है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बनाई गई है। सभी संबंधित विभागों को संपूर्णता अभियान के तहत जुलाई, अगस्त एवं सितंबर कुल तीन माह के अंदर नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी छह इंडिकेटरों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।

उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी सूची में जिला व प्रखंड का शामिल होना बेहतर नहीं है, इससे बाहर निकलना क्षेत्र का संपूर्ण विकास होना जरूरी है। हमें जानना होगा कि गोमियां क्यों आकांक्षी प्रखंडों की सूची में शामिल है? इसका क्या कारण है? ताकि हम उसे दुरूस्त कर सकें।

उन्होंने अभियान के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी छह इंडिकेटरों के तहत क्या करना है और कब तक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने माह वार सभी इंडिकेटरों में संबंधित विभागों को लक्ष्य निर्धारित किया। रोस्टर बनाकर समन्वय के साथ सभी को मिलकर कार्य करने को कहा।

अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर में प्रथम तिमाही के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, ब्लाक के सभी 30 वर्ष से अधिक उम्र के रहिवासियों का उच्च रक्तचाप जांच, प्रखंड के सभी 30 वर्ष पूरा कर चुके रहिवासियों के मधुमेह की जांच, शत प्रतिशत टीकाकरण और सभी गर्भवती महिलाओं के बीच बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पोषाहार का वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा सभी आजीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण और कृषि विभाग द्वारा संग्रह किए गए सभी मिट्टी के नमूने का परीक्षण कर सॉयल हैल्थ कार्ड जारी करना भी शामिल है। उपायुक्त ने अभियान के समापन पर सफलता की कहानियां लिखने की बात कहीं।

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने संपूर्णता अभियान के सफल आयोजन को लेकर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर उस पर योजनाबद्ध कार्य करने को कहा, ताकि विकसित झारखंड एवं भारत का लक्ष्य पूरा हो सके।

इस अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने सभी को संपूर्णता अभियान के तहत इंडिकेटरों को संतृप्त करने के लक्ष्य को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि अपने ब्लॉक/जिला को संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटरों को संतृप्त करने के लिए कार्य करूंगा/करूंगी और योगदान दूंगा/दूंगी। मैं अपने ब्लॉक/जिला को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाऊंगा/बनाऊंगी और इसे एक प्रेरणादायक ब्लॉक/जिला बनाने की दिशा में कार्य करूँगा/करूँगी।

हम यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखते हैं कि गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिले। गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो। सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो। हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच हो। सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण हो। स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्‌स मिले एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो। उपस्थित सभी ने इसका दोहराव किया।

मौके पर अस्पताल उपाधीक डॉ अरिवंद कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, नीति आयोग की यंग प्रोफेशनल तान्या गुप्ता, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार, पौलमी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *