एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। नायक ने अपना स्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार साहू को 17 अक्टूबर को भेज दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम स्तीफे में राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखण्ड, छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने कहा है कि आपके समक्ष अत्यंत दुखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहा हूं। उन्होंने कहा है कि झारखंड राज्य का नवनिर्माण अनेकों संघर्षों, बलिदानों तथा कुर्बानियों के बाद जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, नियोजन नीति, स्थानीय नीति, विस्थापन नीति आदि मुद्दों के साथ 15 नवंबर 2000 को अलग किया गया था।
लेकिन संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी की कार्यशैली राज्य की ज्वलंत मुद्दों एवं दलित, आदिवासी तथा मूलवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई से अलग रहा है। आपसी समन्वय एवं संगठनात्मक ढांचा का झारखंड प्रदेश में घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों में ना सामंजस्य है और ना ही अपने पार्टी सिद्धांत की जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं।
संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी को कुछ तथाकथित एकला चलो की राह पर अग्रसर हो कर कार्य कर रहे थे, जिससे मै असहज महसूस कर रहा था। एक वर्ष जो मेरा किमती समय था वह बर्बाद हो गया। पार्टी मे कथनी करनी का अभाव रहा। कुछ तथाकथित तक ही पार्टी सिमट कर रह गई है। मैं अपनी झारखंडियत और दलित आदिवासी मूलवासीयो के मुद्दों से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं। अतः मैं अपने पद एंव प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। आपसे निवेदन है कि मेरी इस्तीफा को स्वीकार किया जाए।
47 total views, 1 views today