कनिका महिला समिति कारगली द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बीएंडके एरिया ऑफिसर्स क्लब करगली में कनिका महिला समिति द्वारा 22 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कोविड-19 के खिलाफ जंग में सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्र के 15 बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को गंवाया है। उनके सहायतार्थ सूखे खाद्य सामग्री एवं मिस्ठान का वितरण किया गया।
मौके पर समिति की अध्यक्षा चंद्राकला राव ने कहा कि कनिका महिला समिति एवं सेंट्रल कोल्फील्डस लिमिटेड सदैव की भांति ही सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्य करती रहेगी एवं कोविड-19 महामारी का त्रास झेल रहे इन बच्चों का हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि भारत में हर बच्चा शिक्षा का हकदार है। दुर्भाग्यवश हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के द्वारा क्षेत्र में समय समय पर बहुत सारे विकास एवं कल्याण के कार्य करवाये ज़ाते हैं।
जिसमें सभी को बढ़ चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए शिक्षा से ज्यादा प्रभावी कोई साधन नही है।
मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक कार्यालय के उप कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी दिव्यांगो के लिए ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण, स्वस्थता शिविर का आयोजन एवं कौशल विकास के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा।
281 total views, 1 views today