झामुमो में शामिल हुए समसुद्दीन उर्फ रिंकू खान

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand mukti morcha) नगर समिति के कार्यशैली, संगठन की मजबूती तथा साकारात्मक पहल को देखते हुए समसुद्दीन खान उर्फ रिंकू खान तथा गौतम राम ने 16 दिसंबर को पार्टी का दामन थाम लिया। खान के झामुमो में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रिंकु खान बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट घुटियाटांड़ निवासी है तथा गौतम राम झब्बू सिंह कॉलेज के समीप डबल स्टोरी निवासी है।

दोनों ने जेएमएम फुसरो कमेटी के संगठन मंत्री मेहताब खान की पहल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की सदस्यता ली। मुख्य अथिति जेएमएम के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। मौके पर मदन महतो, दीपक महतो, महताब खान सहित दर्जनों उपस्थित थे।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *