प्रहरी संवाददाता/मुंबई/भोपाल। मुंबई के शिक्षाविद, साहित्यकार, स्तंभकार और श्री जे जे टी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी को भोपाल में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “ब्रम्हसत्य” के 27वें वर्ष के प्रवेशांक के विमोचन के अवसर पर श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर “समाज गौरव” के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर 22 राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी को सम्मानित करते हुए “ब्रम्हसत्य” के संपादक अक्षय कुमार राय ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी पिछले कई वर्षों से ब्रम्हसत्य को लेखकीय योगदान देते रहे हैं। उनके लेखों की राष्ट्रीय स्तर (National level) के पत्र पत्रिकाओं व साहित्य जगत में चर्चा होती है।
ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कलमकार को सम्मानित करते हुए हम गौरान्नवित हो रहे हैं। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी इस महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं इनसे उम्मीद है कि ब्राम्हण समाज को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित कर समाज को नई पहचान जरूर दिलाएंगे।
ज्ञातव्य है कि प्रो दयानंद तिवारी मुंबई के सुप्रसिद्ध एस आई डब्लू एस महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य के मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय एन आर आई एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख हैं।
आस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में एसोसिएशन (Association in Melbourne Australia) का मुख्य कार्यालय है। तिवारी की अबतक 11पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) के पाठ्यक्रम में भी उनके आलेख सम्मिलित किए गए हैं।
219 total views, 1 views today