फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में आदिवासी बहुल पंचायत खुटरी सचिवालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुखिया लीलावती देवी (Leelavati Devi) के नेतृत्व में समाज गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जरीडीह बीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बीडीओ (BDO) सोरेन ने कहा कि इस तरह के मुहिम में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज जो उन्नत व खुशहाल हो सके, लोगों को एक दूसरे के सहयोग में हाथ बढ़ाते रहना चाहिए।
मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेहतर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाले वैसे लोग जिनका शिक्षा के क्षेत्र में, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं, समाज सेवी, पत्रकारिता, चिकित्सा, खेल, धर्म के क्षेत्र में जो आम लोगों तक नि:स्वार्थ भाव से उन्नत समाज को गढ़ने का कार्य कर रहे हैं।
वैसे लोग समाज का गौरव हैं। उनका आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है। ताकि वे दुगना ऊर्जा के साथ बेहतर समाज की परिकल्पना करें।
मौके पर लालचंद मांझी, नरेश प्रसाद हांसदा, सर्वेश दुबे, अनिल तिवारी, गणेश दास, सुरजन मरांडी, काली चरण महली, धनी लाल माझी, डॉ विजय न्देश्वर, नन्द किशोर रविदास, शिक्षिका उमा देवी, रामेश्वर, मोहन ठाकुर, राघा, किनु राम, जागेश्वर महतो, राम लाल मरांडी, अनिता देवी, श्यामा, उषा, बबीता, सुनीता समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
260 total views, 1 views today