पुलिस ने 12 लोगों को लौटाए 3 लाख 08 हजार के मोबाईल
मुश्ताक खान/मुंबई। करीब 21 किलोमीटर के दायरे में फैले आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में मोबाईल चोर और पॉकेटमारों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि मौजूदा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे ने ऐसे अपराधियों पर नकैल कसना शुरू कर दिया है। ताजा वाकया 3 लाख 08 हजार के मोबाईल फोन का है।
पुलिस ने 12 मोबाइल फोन को ट्रैक कर ढूंढने में सफलता पाई है। इसके बाद जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत की मौजूदगी में सभी 12 मोबाईल मालिकों को पुलिस स्टेशन में बुला कर उनसे दूर हुए फोन लौटा दिया।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में गुम हुए, चोरी गई, छिनतई या पॉकेटमारों द्वारा उड़ाए गए मोबाईल फोन को तांत्रिक तरिके से ट्रैक कर उनके मूल मालिकों को लौटाया गया। पुलिस की इन नीतियों से मोबाईल मालिकों में खुशी का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में मोबाईल फोन के गुम होने, चोरी गई, छिनतई या पॉकेटमारों द्वारा उड़ाए की शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे ने उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत के आदेश पर अपने अधिकारीयों को हाई अलर्ट किया था। इसके बाद आरसीएफ पुलिस की टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरू कर दी।
आरसीएफ पुलिस ने एक एक कर ट्रैक करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक दर्जन मोबाइल फोन ढूंढने में सफलता हांसिल की। पुलिस द्वारा जब्त मोबाईल फोन की बाजार में 3,08,000/- (तीन लाख आठ हजार) रूपये आंकी जा रही है। गुरुवार को उक्त सभी 12 मोबाइल फोन को आरसीएफ पुलिस स्टेशन में हेमराज सिंह राजपूत के हांथों उनके मूल मालिकों को वापस कर दिया गया।
अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिलने पर मालिकों ने पुलिस की जम कर तारीफ की और पुलिस की टीम की कार्य शैली को सलाम किया, साथ ही धन्यवाद कहा है। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत (Deputy Commissioner of Police Hemraj Singh Rajput), सहायक पुलिस आयुक्त, ट्रॉम्बे डिवीजन, सुहास हेमाडे, मुरलीधर करपे, पीआई ज्ञानेश्वर गावशेटे (साइबर), पीआई नंदकिशोर वाबले, पो.ह केदारे, राणे, देशमुख आदि मौजूद थे।
103 total views, 1 views today