
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस (Police based on secret information) ने बोकारो जिला (Bokaro distric) के हद में बालिडीह के एक दुकान में छापामारी कर प्रतिबंधित नशीला पदार्थ (गांजा) सहित नशा कारोबारी को सलाखो के पीछे भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार बीते 17 नवंबर को बालिडीह थाना के हद में गोड़ाबाली में नत्थू सिंह एवं कुर्मीडीह बाजार स्थित विक्रम कुमार के दुकान में अवैध गांजा बेचने की सूचना पर दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नारकोटिक्स नोडल पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया। गोड़ाबाली स्थित नत्थू सिंह के दुकान में कोई भी सामान बरामद नहीं हो सका। जबकि कुर्मीडीह बाजार स्थित विक्रम कुमार के दुकान में छापामारी के क्रम में गोल मार्किट निवासी विमलेश पांडेय पिता परमेश्वर पांडेय को 23 पुड़िया गांजा (वजन 102 ग्राम) बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दुकान के अंदर गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाला और भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विमलेश पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कृष्णा, पुअनि राजेश रंजन, पुअनि अजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज एक्का, आरक्षी लाल मोहम्मद, आरक्षी राजीव कुमार आदि सशस्त्र बल शामिल थे।
703 total views, 2 views today