प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू के प्रोस्पेक्टिंग चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर बीते 10 मई की देर रात ग्राहक व सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। उसके बाद सेल्समैन शराब दुकान में रखी अंग्रेजी शराब की बोलतों को एक-एक कर फोड़ने लगा। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोस्पेक्टिंग निवासी एक युवक शराब लेने दुकान पर गया था। इस दौरान शराब की उचित मुल्य को लेकर ग्राहक व सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की सेल्समैन ने ग्राहक को गलत आरोप में फंसाने के लिए दुकान में रखी बोतलों को फोड़ने लगा। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उल्लेखनीय है कि शराब दुकान के सेल्समैन पर स्थानीय रहिवासी हमेशा यह आरोप लगाते रहे है कि वह सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत लेकर शराब की बिक्री करता है। आरोप है कि इस काउंटर से नकली शराब भी बेचा जाता है।
रहिवासियों का कहना है कि इस दुकान में बाहर से नकली शराब की पैकिंग कर शराब लाया जाता हैं एवं ग्राहकों को दिया जाता है। इसमें अबकारी विभाग के कुछ कर्मियों का भी मौन समर्थन व सहयोग प्राप्त होने की बात कही जा रही है।
क्षेत्र के दर्जनों रहिवासी उक्त शराब दुकान में किसी निष्पक्ष व स्वतंत्र एजेंसी से औचक छापेमारी करवाकर शराब की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।
183 total views, 1 views today