प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। रामनवमी को लेकर गिरिडीह के खासतौर से बड़ा चौक, कचहरी चौक, मकतपुर चौक आदि स्थानों में जगह जगह बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडा की दुकानें खुल गई है। जिनमें तरह-तरह के बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडे की बिक्री हो रही है।
रामनवमी को लेकर खासतौर से शहर के बड़ा चौक में कई दुकानों पर कारीगर पूरी शिद्दत के साथ महावीरी झंडा बनाने में जुटे हुए हैं। वही राम नवमी पूजा को लेकर रहिवासियों में खासा उत्साह है।
वे अपने पसंद के अनुसार तरह-तरह के महावीरी झंडा खरीद रहे हैं। इसके साथ ही साथ रामनवमी के साथ नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री आदि की दुकानें जगह-जगह सज गई है। जहां पूजा के लिए आवश्यक सामग्रीया भी मिल रही हैं। श्रद्धालु पूरी तन्मयता के साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
272 total views, 1 views today