प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय में तीसरे दिन यानि 20 अप्रैल को मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने तथा विभिन्न पंचायत क्षेत्र के 29 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य के पर्चे दाखिल किए।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव (Brajesh srivastava) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्रमवार नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि मुखिया पद पर पहले दिन पांच, दूसरे दिन दस एवं तीसरे दिन आठ यानि कुल 23 प्रत्याशी अबतक नामांकन किया है।
जबकि 20 अप्रैल को घड़वाटांड से सुमित्रा देवी, खेतको से अनवरी खातून, चलकरी उत्तरी से खालिद हुसैन, मायापुर से मोहर मांझी, उलगड्डा से बिलम मांझी, रामचंद्र किस्कू, पेटरवार से रूपक राज सिंह, तथा बुंडू से मुखिया पद के लिए पुष्पा कुमारी ने नामांकन कराया।
विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य बतौर अंगवाली उत्तरी वार्ड 10 से गीता देवी, वार्ड 7 से जाहिद हुसैन एवं अंगवाली दक्षिणी के लोवीश्वर मांझी, सुप्रिया देवी के नाम शामिल है।
531 total views, 1 views today