एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्थानीय कलाकार लगातार अच्छी अच्छी फिल्मों और एल्बम का हिस्सा बनते जा रहे है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एल्बम और शॉर्ट मूवी के प्रोड्यूसर बिहारी चौहान ने एक और एल्बम बोकारो जिला के हद में बेरमो के कलाकारों को लेकर बनाया है।
बीते दिनों सईया मत जा विदेशवा नामक वीडियो एलबम का लॉन्चिंग किया गया। इस अवसर पर उक्त एल्बम के निर्माता बिहारी चौहान ने बताया कि कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में इस गाने का चित्रण किया गया है। साथ हीं स्थानीय कलाकार रवि सिंह उर्फ पिन्टू सिंह और सोनी ने इस एल्बम में कार्य किया है। जिम्मी चौहान ने कैमरा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को एल्बम का पोस्टर और वीडियो एल्बम लॉन्चिंग किया गया।
ज्ञात हो कि, बेरमो में कई ऐसे कलाकार है जो बड़े पर्दे पर भी बेरमो का नाम रोशन कर रहे है। लेकिन छोटे कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य बिहारी चौहान द्वारा किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है। बेरमो कोयलांचल कलाकारों के लिए भी जाना जाता है। सरकार, कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक प्रतिनिधियों को आगे आकर इनका मदद करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता व् शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने उक्त एल्बम की सफलता को लेकर यूरोप से कलाकार रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह को फोन पर बधाई दिया है।
170 total views, 2 views today