फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बिहार की राजधानी पटना के केसरी नगर स्थित संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में स्कूल का दूसरा वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यकम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, राजकीय राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद, कुंदन कुमार सिंह और मुरली मनोहर सिंह उपस्थित थे। यहां उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत फूल-बुके, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर किया गया।
इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के व्यक्तिगत, सामाजिक, प्राकृतिक और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देता हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए।
175 total views, 1 views today