चलकरी में मनाया गया संत रैदास जयन्ती

युवकों ने लिया संत के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। संत शिरोमणि रैदास की जयंती सप्ताह पर तीसरे दिन एक मार्च को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के रविदास टोला में संत शिरोमणि रैदास की जयंती सादगी पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अंगवाली मंडल अध्यक्ष कार्तिक रविदास (Director Kartik Ravidas) ने किया।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने क्रमवार संत रैदास के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।यहां आगन्तुक प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने भेद-भाव की नीति को त्याग कर समाज को संकीर्णता के दलदल से अलग हटकर जीने का संदेश दिया था। वे समाज मे व्याप्त आडंबरों का हमेशा विरोध किया। यहां युवकों ने संत रैदास के आदर्शों व संदेशों को जीवन मे आत्मसात करने का संकल्प लिया। मौके पर गौतम रविदास, कुलदीप रविदास, राजेश रविदास, मोहन रविदास, धर्मनाथ रविदास, हीरालाल रविदास, मंटू रविदास, रिझु रविदास, सुरेश रविदास, कीर्ती रविदास, छोटेलाल रविदास, चन्दन रविदास, किस्टो रविदास, रोहित रविदास, प्रमोद रविदास, मुकेश रविदास, फुलेंद्र रविदास, वीरेंद्र रविदास, कैलास रविदास, जीतन रविदास सहित मुहल्ले के काफी लोग उपस्थित थे।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *