ओपी थानाध्यक्ष ने किया नौका दौड़ प्रतियोगिता का उद्घघाटन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दौरान 12 दिसंबर को खेल विभाग द्वारा आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में सोनपुर के नाविकों ने बाजी मार ली।
बताया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में सोनपुर के भोला सहनी, नरेश साहनी, विजय सहनी को प्रतियोगिता में विजयी घोषित किया गया। वैशाली के नाविकों को उप विजेता का खिताब मिला।
नौका दौड़ प्रतियोगिता मेला क्षेत्र में गंडक नदी किनारे नमामि गंगे घाट पर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन हरिहर नाथ ओपी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल नौकाओं और नाविकों को हरी झंडी दिखाकर किया। नदी की तेज धार पर नौकाओं ने दौड़ लगायी तो ऐसा लगा जैसे पानी में एक अजीब रंग भर गया।प्रतियोगिता सोनपुर के पुराने गंडक पुल से शुरू हुई और काली घाट पर जाकर समाप्त हो गयी।
प्रतियोगिता में 13 नाव और 39 नाविक हुए शामिल
आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में 13 नाव शामिल हुए। इन नावों को 39 नाविक चला रहे थे। नौका दौड़ प्रतियोगिता में वैशाली और सोनपुर के नाविक शामिल थे। नाव संख्या 7 ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे सोनपुर के भोला सहनी, भरत साहनी, पप्पू सहनी चला रहे थे। विजेता को ओपी अध्यक्ष ने मोमेंटो कप और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
नाव संख्या 9 द्वितीय विजेता बना जिसे नरेश सहनी, बादल कुमार तथा रौशन कुमार चला रहे थे। इन्हें 7000 रूपये से पुरस्कृत किया गया। नाव संख्या 11 को तीसरा स्थान मिला जिसे सोनपुर के ही विजय सहनी, देव भजन सहनी तथा जितेन्द्र सहनी चला रहे थे।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी दिनेश सहनी और इवेंट मैनेजर राजेश कुमार शुभांगी समेत काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।
68 total views, 1 views today