प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनु-बोकारो नहर का जल प्रवाह बंद करने के बाद एक दिसंबर से जगह जगह अधिक क्षतिग्रस्त स्थलों पर मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि आज से लगातार छह दिनों तक मरम्मती कार्य जारी रहेगा। इसे लेकर एक दिसंबर को प्रथम दिन कथित संवेदको द्वारा कहीं साफ सफाई, नहर में जमे हुए पानी को सुखाने तो कई संवेदक द्वारा नहर किनारे भाग में ढलाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित टीबीसी चैनल संख्या 620 के निकट नहर के पश्चिमी भाग में युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा था। शुरू हुए निर्माण कार्य का जायजा लेने बोकारो इस्पात संयत्र सेल विभाग(डब्ल्यूएमडी) के दो अधिकारी यहां पहुंचे।
इनमें महाप्रबंधक लंबोदर उपाध्याय एवं प्रबंधक फिलिप किस्कू शामिल थे। इन्होंने बताया कि वे टुपकाडीह गेट-5 से अंगवाली तक मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि नहर के जल प्रवाह बंद होने से तेनुघाट से बोकारो तक समीपवर्ती जितने भी गांव है, वहां जलापूर्ति योजना पूर्ण रूप से बाधित है। जिससे रहिवासियों को खासे परेशानियां हो रही है।
340 total views, 1 views today