कक्षाओं की मरम्मत जांच एवं शौचालय निर्माण की घोषणा व् सफाई का दिया निर्देश
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हो रहे मरम्मत कार्य का सेल जीएम ने निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में महाप्रबंधक (जीएम) सेल ने सिविल विभाग के अधिकारियों को कक्षाओं की गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत एवं शौचालय निर्माण का निर्देश दिया।
डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ का निरीक्षण कर सुविधाओं के विस्तार की जानकारी सेल गुआ के महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी द्वारा सिविल विभाग पदाधिकारी (एजीएम) सूर्यमणि तिवारी के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अगुआई मे लिया गया।
इस अवसर पर दयानन्द एंग्लो वैदिक स्कूल प्रबंधन द्वारा महाप्रबंधक गिरी का स्वागत विद्यालय परिसर में किया गया। मौके पर जीएम ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं की वस्तु स्थिति का मुआयना किया। विद्यालय के ड्रेनेज सिस्टम के प्रति आधुनिकीकरण कर निर्मित करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
जीएम गिरि ने विद्यालय में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के शौचालय निर्माण करने का निर्देश सिविल विभाग को दिया। यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ रख आने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है। अतः शौचालय के साथ-साथ आसपास परिसर की सफाई के प्रति कर्मियों को दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर के अंदर बनाई गई बच्चों की सुविधा के लिए हैंड वास, फैसिलिटी, कंसर्टिना वायरिंग, शौचालय और विद्यालय में खरीदी गई डेस्क एवं बेंच का मुआइना किया।
उन्होंने विद्यालय के सुविधाओं के विस्तार एवं बच्चों के लिए की गई नई व्यवस्था के प्रति संतोष जताया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि नए सत्र से विद्यालय के बच्चे बेहतर सुविधा के साथ पठन -पठान आरंभ कर रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय के बढ़ते चरण में उनका सतत प्रयास शुरू से ही रहा है। वर्तमान में विद्यालय की सुविधाओं से बच्चो में काफी संतोष एवं खुशी है। प्राचार्य ने कहा कि बेहतर स्थिति में बच्चों को पूरी सुविधा के साथ शिक्षा देने के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में भास्कर चंद्र दास, एसके पांडेय, शांतनु मल्लिक, संजीव कुमार व अन्य कई उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today