साईं बाबा भक्तों की झोली को खुशियों से भर देते हैं-भास्कर चन्द्र दास
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 21 जुलाई को ओम साईं राम की पालकी यात्रा पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा में निकाली गई। इस अवसर पर साई बाबा की जयकारा लगाते गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में पालकी यात्रा द्वारा श्रद्धालुओं ने ओम साई राम, साई बाबा का दर्शन किया।
जानकारी के अनुसार गुवा के कैलाश नगर में साईं बाबा की पूजा प्रातः काल में प्रारंभ की गई तथा दोपहर से देर शाम तक आसपास विभिन्न क्षेत्रों के रहिवासियों को पालकी यात्रा के माध्यम से साई बाबा का दर्शन कराया गया। पूजोत्सव के दौरान भक्त राजा राम बेहरा ने मेहमानों का स्वागत किया। साथ ही आने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था की।
साई भक्त डीएवी गुवा के भूगोल विषय के वरीय शिक्षक भास्कर चन्द्र दास, एस के पांडेय, संगीता पांडेय, सोनी झा, हर्ष मणि दास, पंडित राजा राम बेहरा, विवेक बेहरा, शक्ति त्रिनाथ, शुभम बेहरा, राहुल, उत्तम बेहरा, सत्यं शुभांशु, गुरुचरण, शरत, सत्येन्द्र, वीरेश एवं मनोज ने पूरे दिल से साई बाबा का जयकारा लगाया।
साई भक्त भास्कर चन्द्र दास ने इस अवसर पर कहा कि मान्यता है कि साईं बाबा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर उनके सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि यदि काेई व्यक्ति शिरडी साईं बाबा की पूरे मन से पूजा कर, उन्हें याद करता है, तो साईं बाबा उनकी झोली को खुशियों से भर देते हैं।
इस अवसर पर डीएवी गुवा के छात्रा मनिषा, मोनिका बोसा, छात्र आशीष बोसा, सृष्टि बोसा, अंश बोसा सहित अन्य दर्जनो गणमान्य जनों ने भाग ले साई बाबा के प्रवचनों की ओर रहिवासियों का ध्यान आकृष्ट किया।
150 total views, 3 views today