प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के लमकी टांड़ एवं दुमाहन में बीते 9 अक्टूबर को ग्राम सभा कर सहिया का चयन किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुनियां देवी ने की।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सहिया के रूप में लमकी टांड़ में सुनीता मरांडी एवं दुमाहन में अनिता कुमारी का चयन किया गया। सहिया चयन में स्वच्छता पोषण समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया।
मौके पर ग्राम स्वास्थ समिति अध्यक्ष गोविंद पटेल, बिटीटी नागेश्वर महतो, एएनएम उषा बेला कुजूर, यशोदा कुमारी, सहिया साथी बिमला देवी, सुमित्रा देवी, यशोदा देवी, वार्ड सदस्य जिबलाल बेसरा, सोनाराम मांझी, लालजी किस्कू, करमचंद मांझी, सुरेश मरांडी, लालजी किस्कू, साँझली देवी, गीता सोरेन, लालमुनि देवी आदि शामिल थे।
329 total views, 1 views today