प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण हलकों में इनदिनों सहिया द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को आयरन सिरप की खुराक दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र की सहिया द्वारा घूम घूमकर अपने पोषक क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में छह माह से 59 माह तक के बच्चों को पेटरवार सीएचसी द्वारा उपलब्ध आयरन सीरफ पिलाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में ओडीपी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। यहां सीएचओ के अनुपस्थिति में एएनएम प्रतिभा कुमारी, विलचन खलको, कुमारी बबिता आदि क्रमवार सेवा दे रही हैं, जबकि मुनेश कुमार, प्रिंस कुमार, गौरव आदि कर्मी सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में 3 जुलाई को सहिया किरण देवी ने बेहरागोडा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका गुलाबी देवी के सहयोग से 15 बच्चों को अयरान की सिरफ़ पिलाई।
189 total views, 1 views today