सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। साहित्य संगम संस्थान मुख्य मंच की मासिक ई पत्रिका ‘आह्लाद’ का विमोचन ब्रजमोहन लांबा (लंदन) के द्वारा फेसबुक लाईव के माध्यम से 20 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अति विशिष्ट ई-पत्रिका का संपादन साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र के दिशानिर्देश पर पत्रिका के सह अध्यक्ष एवं प्रधान संपादक नंदिता माजी शर्मा और मुख्य संपादक तथा पंचपरमेश्वर सा.सं.सं रामप्रकाश अवस्थी रुह द्वारा किया गया।
यह साहित्य संगम संस्थान के मुख्य मंच द्वारा निकाली जाने वाली मासिक ई पत्रिका है, जो प्रतिदिन पटल पर प्रदत्त विषय पर रचनाकारों द्वारा रचित रचनाओं को संकलित कर बनाई जाती है।
इस पत्रिका में अक्टूबर माह में अनेक विषय दिए गए, जिन पर रचनाकारों द्वारा श्रेष्ठ सृजन किया गया। अनावरण के पश्चात पत्रिका को सभी सुधी पाठकों ने सराहना की।
विमोचनकर्ता आवरण पृष्ठ का अर्थ स्पष्ट करते हुए कई रचनाकारों की रचनाएं भी पढ़ी गयीं। बताया गया कि साहित्य संगम संस्थान सदैव साहित्य सेवा करता रहा है और करता रहेगा। इस संकल्प के साथ सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए सभी पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए विमोचन का समापन किया गया।
209 total views, 1 views today