एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय से सटे उपनगर चास के जोधाडीह मोड़ के समीप स्थित राम रूद्र+2 हाई स्कूल परिसर में सहारा पीड़ित कार्यकर्ताओं एवं जमाकर्ताओं की एक बैठक 11 सितंबर को आयोजित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में सहारा के कार्यकर्ता एवं जमाकर्ता शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल नहीं होनेवाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के उपस्थित नहीं होने पर चिंता व्यक्त की तथा वैसे वरिष्टों को खरी खोटी सुनाई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार वे अपने जमकर्ताओ के परिपक्वता भुगतान को लेकर चिंतित हैं शायद वरिष्टों को अपने जमाकर्ताओं के भुगतान की चिंता नहीं है।
इसीलिए वे उनके आंदोलन में शामिल नहीं हैं। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उनके आंदोलन के अगले चरण में जो वरिष्ट उनके आंदोलन को समर्थन नहीं देंगे उनसे जमाकर्ताओं के राशि भुगतान करना शामिल है। कहा गया कि यदि फिर भी वरिष्ट आनाकानी करेंगे तो वैसे वरिष्टों के खिलाफ भी जरूरत पड़ने पर आंदोलन तेज किया जायेगा।
वक्ताओं ने वैसे तमाम वरिष्टों को चेतावनी भरे लहजे में कहा गया कि उन्हें भी वैसे वरिष्ट ने हीं संस्था से जोड़ा था। इसलिए भुगतान प्रक्रिया के लिए होनेवाले आंदोलनों में यदि वे उनका साथ नहीं देंगे तो मजबूरन वैसे वरिष्ट कार्यकर्ता के खिलाफ तीखा आंदोलन किया जायेगा।
बैठक में भुगतान को लेकर मासिक स्तर पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं अगली बैठक में जिला कमिटी के गठन की बात कही गयी। इसके अलावा वक्ताओं ने यह भी कहा कि वे सभी कार्यकर्ता के साथ साथ सहारा के जमाकर्ता भी रहे हैं, लिहाजा वे भी अपनी परिपक्वता राशि की भुगतान के लिए उतना हीं चिंतित हैं जितना एक आम जमाकर्ता।
मौके पर मुख्य रूप से सुमित कुमार, दीपू कुमार साहू, रविंद्र कुमार, महादेव महतो, विक्रम कुमार, सतीश चंद्रा, कृष्णा कुमार बरनवाल, चंद्रशेखर सिंह, आरके रोशन, राजेंद्र गोप, रंजय गिरी, पवन सिन्हा, मदन मिश्रा, रानू रजवार, अशोक कुमार महथा, मोहम्मद फरीद अंसारी, मोहम्मद सोहराब, चंदन कुमार, बीएन कुमार, सिद्धार्थ दत्ता, विपुल कुमार स्वर्णकार, मोहम्मद हुसैन, प्रह्लाद बाउरी, आदि।
कमल लोचन दुबे, मृत्युंजय तिवारी, दिलीप कुमार, राजकुमार, चंद्रशेखर सिन्हा, राजेंद्र दास, विक्रम कुमार, हराधन महतो, सुभाष चांडक, रामनारायण साहू, आशीष दुबे, सच्चिदानंद प्रसाद, गणेश कुमार, मोहम्मद इरशाद अंसारी, मदन राम, पीएन गोस्वामी, गोपाल चंद्र झा, विजय चरण गुप्ता, मुन्ना कुमार, अरुण प्रमाणिक, गणेश प्रमाणिक, परिमल किशोर महतो, बसंत पाठक, कमल शर्मा, पुष्पा सिंह आदि उपस्थित थे।
716 total views, 1 views today