एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सहारा पीड़ितों की एक बैठक 9 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में संडे बाजार मुखिया दुर्गावती देवी के आवास पर हुई। अध्यक्षता मुखिया पति दिनेश पांडे ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम सहारा इंडिया मकोली फ्रेंचाइजी के अभिकर्ता राजकुमार चौहान के निधन पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा इसे सहारा प्रमुख के अनावश्यक जिद्द का नतीजा बताया।
सहारा कार्यकर्त्ता राजकुमार चौहान की असमय मृत्यु का सारा दोष सुब्रत राय सहारा बताया गया। कहा गया कि जिन्होंने अपने नापाक इरादों से निवेशकों का पैसा रोक कर रखा है। जिससे सभी एजेंटों को भारी तनाव झेलना पड़ रहा है। जिसके चलते राजकुमार चौहान का 9 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज हो गया।
उपस्थित सहारा पीड़ितों ने एक स्वर में मांग किया कि सुब्रत राय सहारा पर राजकुमार चौहान की हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उपस्थित गणमान्य जनों ने भारत सरकार से निवेदन किया कि समय रहते सहारा इंडिया से हम सभी निवेशकों का पैसा सरकार दिलवा है, अन्यथा आने वाले दिनों में जोरदार जन आंदोलन होगा।
जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और सुब्रत राय की होगी। कहा गया कि एफसी मैनेजर होश में आओ और कार्यकर्त्ता जमाकर्ता का साथ दो नही तो अब आपलोग के खिलाफ सभी पीड़ित आंदोलन को बाध्य होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जनसंघर्ष न्याय मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार बर्नवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार रोशन, पंकज कुमार, रामनरेश तिवारी, लक्ष्मण वर्मा, दिनेश पांडे, श्रीप्रकाश सहित दर्जनों पीड़ित उपस्थित थे।
270 total views, 1 views today