एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सहारा इंडिया (Sahara India) से भुगतान नहीं मिलने के कारण दर्जनों सहारा पीड़ितों ने ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में संडे बाजार में एक अक्टूबर को बैठक किया। साथ ही यहां सहारा पीड़ितों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आम जनों को सहारा से भुगतान के लिए दबाव बनाने को लेकर प्रेरित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारा पीड़ितों ने एक अक्टूबर को संडे बाजार में स्थानीय मुखिया दुर्गावती देवी के आवास में बैठक किया। बैठक में मुखिया पति दिनेश कुमार पांडेय ने भुगतान नहीं मिलने तक सभी को एकजुट होकर जोरदार आंदोलन चलाने और कंपनी के कुत्सित मंसूबों को नाकाम करने की बात कही। वही मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने मुखिया पति से इस कार्य के लिए सहयोग मांगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा रवि शंकर तिवारी, उदय कुमार प्रजापति, बबलू साहू, राजेश कुमार चौहान, पंकज कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, आरके रोशन, राजू शाह, निरंजन कुमार, प्रदीप सिंह, मोहम्मद अयूब, अजीत मिश्रा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर सहारा पीड़ितों का दल वामपंथी नेता आफताब आलम खान, महिला नेत्री व् समाजसेवी खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह आदि के आवास पर जाकर जन आंदोलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। जिसमें सभी ने एक स्वर में भुगतान समस्या को लेकर जन आंदोलन को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
534 total views, 1 views today