पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। केन्दुझर जिला के हद में जोड़ा माइनिंग जोन अंतर्गत टोंटो गांव स्थित रोइड़ा टू लौह अयस्क (आयरन ओर) माइंस में 12 दिसंबर को 41वां सुरक्षा दिवस मनाया गया है। नरवेरम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड इस खदान की लीज धारक है।
उक्त कार्यक्रम में श्री मेटालिक्स स्क्रैप माइनिंग के संयोजक मनोज कुमार, एमएस देबब्रत बेहरा कंपनी के अजीत महंथ, जेएसडब्लू के अविनाश होता उपस्थित थे। टीम ने खनन और विभिन्न यांत्रिक विभागों का प्रदर्शन किया और सुरक्षा जांच भी की। साथ हीं विभिन्न वैज्ञानिक दस्तावेजों का सत्यापन भी किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
खान सुरक्षा जांच दल के संयोजक मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी के सभी तकनीकी कार्यक्रमों का प्रबंधन बहुत अच्छा है। कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने कहा कि कंपनी भविष्य में कई उन्नत तकनीकों को अपनाएगी।
उक्त कार्यक्रम में कंपनी के खनन प्रबंधक प्रशांत महंती, सुरक्षा विभाग के प्रमुख घनश्याम वेरा, मानव संसाधन विभाग के सौभाग्य रंजन बेहरा, विद्युत विभाग के प्रमुख सरोज देव, अंतु बन्धोपाध्याय, शुभम बेहरा, सुदाम जश, धनेश्वर मलिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित कामगारों द्वारा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
158 total views, 2 views today